RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में बंपर सरकारी नौकरी निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यु अकाउंटेट के 5000 हजार से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. बोर्ड ने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी, तब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक बेबसाइट sso.rajasthan.gov.in से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता और आयु सीमा की जांच कर लें.
RSMSSB Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कुल 5388 पदों को भरेगा, जिसमें जूनियर अकाउंटेंट के 5190 पद और तहसील रेवेन्यु अकाउंटेट के 198 पद शामिल हैं.
RSMSSB Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 27 जून से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 26 जुलाई तक
जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यु अकाउंटेट भर्ती परीक्षा की संभावित तिथिः 17 सितंबर 2023
RSMSSB Recruitment 2023: उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
RSMSSB Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को राजस्थान सीईटी 2022 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मुख्य परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
RSMSSB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए 400 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं