विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा शोध संस्थान में स्टाफ नर्स, लोअर डिवीज़न क्लर्क और अन्य पदों पर भर्ती

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा शोध संस्थान में स्टाफ नर्स, लोअर डिवीज़न क्लर्क और अन्य पदों पर भर्ती
केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (Central Council Unani Medicine Research - CCRUM) के अंतर्गत क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा शोध संस्थान, चेन्नई (Regional Research Institute of Unani Medicine - RRIUM Chennai) ने स्टाफ नर्स, लोअर डिवीज़न क्लर्क और अन्य 8 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 8
क्र.सं.पदरिक्तियां
1स्टाफ नर्स2 पद
2रेडियोग्राफर1 पद
3लोअर डिवीज़न क्लर्क1 पद
4MTS (फार्मेसी अटेंडेंट)1 पद
5MTS आया1 पद
6MTS चौकीदार1 पद
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1स्टाफ नर्सरुपये 9300-34800/-, ग्रेड पे- 4200/-
2रेडियोग्रफेररुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे-1800-2800/-
3लोअर डिवीज़न क्लर्करुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे-1800-2800/-
4MTS (फार्मेसी अटेंडेंट)रुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे-1800-2800/-
5MTS आया5200-20200/-, ग्रेड पे-1800-2800/-
6MTS चौकीदाररुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे-1800-2800/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (Central Council Unani Medicine Research - CCRUM) के अंतर्गत क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा शोध संस्थान, चेन्नई (Regional Research Institute of Unani Medicine - RRIUM Chennai) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 21 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा शोध संस्थान, Regional Research Institute Of Unani Medicine, Vacancies In RRIUM Chennai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com