
RPF SI 2024 Result Declared: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) 2024 में सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में कुल कुल 4,527 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in या rrcb.gov.in पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
रेलवे बोर्ड ने कहा, ''उम्मीदवार आरआरबी पोर्टल पर लॉग इन करके अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना व्यक्तिगत परिणाम/स्कोर कार्ड भी देख सकते हैं. यह सुविधा 06.03.2025 से उपलब्ध होगी."
आरपीएफ एसआई परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. रेलवे बोर्ड जल्द ही पीएमटी की तारीखों की घोषणा अपनी वेबसाइट के माध्यम से करेगा.
GATE परीक्षा पास करने के बाद, आप इन जगहों पर पा सकते हैं नौकरी
आरआरबी आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2024 | How To Download RPF SI Result 2024
उम्मीदवार अपने क्षेत्र की आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
होमेपज पर "RPF SI Result 2024" के लिंक पर क्लिक करें.
आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
इसके बाद आरपीएफ एसआई रिजल्ट देखें और इसे डाउनलोड करें.
2 से 13 दिसंबर तक चली थी परीक्षा
रेलवे बोर्ड द्वारा आरआरबी आरपीएफ एसआई परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर को किया गया था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 4,208 आरपीएफ कांस्टेबल सहित कुल 4,660 आरपीएफ पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं