RRB NTPC Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को जारी किया है. जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आरआरबी अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in या सभी आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
RRB NTPC Result 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रेलवे बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट का आयोजन 27 अगस्त 2022 को किया था. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पहले यह परीक्षा 12 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली थी, जिसे किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया गया था.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया के जरिए 10,000 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों पर की जाएंगी. रेलवे बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी, 2019 को शुरू की थी, जो 31 मार्च 2019 तक चली थी.
RRB NTPC Result 2022: स्किल टेस्ट का रिजल्ट ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों की आधिकारिक साइट पर जाएं.
2.फिर होम पेज पर उपलब्ध स्किल टेस्ट लिंक के लिए आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2022 पर क्लिक करें.
3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.ऐसा करने के साथ ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.अब आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.
6.आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं