रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी को एम्प्लॉयमेंट न्यूज (Employement News) में नोटिस जारी करेगा. सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें RRB NTPC भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई है. इस विज्ञापन में आवेदन शुरू होने की तारीख 28 फरवरी बताई गई है, साथ ही इसमें योग्यता, उम्र सीमा और अन्य जानकारी दी गई है. हमने आरआरबी के वरिष्ठ अधिकारी से इस पर बात की. उन्होंने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है ये मंत्रालय द्वारा बनाया गया ड्राफ्ट हो जो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया हो. आरआरबी (RRB) के अधिकारी ने कहा कि 1 लाख 30 हजार पदों के लिए 23 फरवरी को एम्प्लॉयमेंट न्यूज में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जबकि डिटेल में नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.
RRB NTPC Notification: ये नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द
रेलवे भर्ती बोर्ड किसी भी समय ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) जारी कर सकता है. ग्रुप डी के रिजल्ट (RRB Result) के लिए उम्मीदवार रेगुलर अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर विजिट करते रहें. ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा.
RRB से जुड़ी अन्य खबरें
RRB Group D Result 2018-19: जल्द जारी होगा रिजल्ट, जानिए हर डिटेल और अपडेट
RRB Group D Result Live Updates: ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द, यहां चेक करें हर अपडेट
RRB ALP Answer key: जानिए कब जारी होगी आंसर-की, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं