RRB NTPC परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी. परीक्षा के लिए 2 करोड़ के करीब उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में उम्मीदवारों के लिए उनके एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी जारी की है. बता दें, जिन उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिए गए हैं, वही परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. RRB जल्द ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी करेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा कई दिनों तक आयोजित की जाएगी और परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में होगी.
RRB NTPC एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा. वहीं एडमिट कार्ड जारी करने से पहले परीक्षा केंद्र और तारीख के बारे में पहले ही बता दिया जाएगा. एडमिट कार्ड संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
जो उम्मीदवार RRB NTPC परीक्षा में शामिल होते हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म भरने के दौरान सबमिट की गई फीस रिफंड कर दी जाएगी. महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स सर्विसमैन, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को पूरा रिफंड दिया जाएगा. इन उम्मीदवारों ने आवेदन फीस 250 रुपये दी थी. अन्य उम्मीदवारों, जिन्होंने 500 रुपये फीस सबमिट की थी, उन्हें 400 रुपये रिफंड के रूप में मिलेगा.
साथ ही, यदि वैकेंसी को रद्द कर दिया जाता है, तो उन उम्मीदवारों की फीस वापस कर दी जाएगी जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.
RRB NTPC: डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड
परीक्षा का आयोजन कोरोना वायरस संकट के बीच किया जाएगा. 15 दिसंबर से निर्धारित कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए, RRBs COVID-19 के लिए परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश जारी कर दिए जाएंगे. आरआरबी ने परीक्षा की नोटिफिकेशन में कहा है, डाक से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. आपको बता दें, RRB NTPC के लिए 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) होंगे. यदि उम्मीदवार पहली सीबीटी परीक्षा को पास करते हैं, तो वे अगली सीबीटी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं