RRB NTPC Exam 2021: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जो अपने चौथे चरण में है. रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी ने केरल के उन उम्मीदवारों को सुविधा देने का फैसला किया है, जिन्हें कर्नाटक और तमिलनाडु में परीक्षा केंद्र अलॉट किए गए हैं, लेकिन यात्रा प्रतिबंधों के कारण वे परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके. रेलवे भर्ती बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए कहा है.
RRB ने कहा, "कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित किए गए नए यात्रा नियमों को ध्यान में रखते हुए, प्रभावित केरल उम्मीदवारों की परीक्षा पर विचार और पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है, जिनकी परीक्षा कर्नाटक में 16.02.2021 से और तमिलनाडु में 24.2.2021 से निर्धारित हैं, और जिन्होंने हेल्प डेस्क में प्रतिनिधित्व किया है."
बोर्ड ने कहा, "सभी प्रभावित उम्मीदवार जो परीक्षा पुनर्निर्धारित करवाना चाहते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध हेल्प डेस्क लिंक के माध्यम से पंजीकरण करके अनुरोध करना होगा."
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का चौथा चरण 3 मार्च तक चलेगा. इसके बाद परीक्षा का पांचवां चरण 4 मार्च से आयोजित किया जाएगा और इस चरण की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा मार्च के महीने में पूरी होनी है.
इस परीक्षा के बाद रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर चयन के लिए एक अन्य कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं