रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) फरवरी में जारी करेगा. RRB के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) फरवरी के मध्य में किसी भी समय जारी कर दिया जाएगा. जबकि आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरी स्टेज की आंसर-की (RRB ALP 2nd Stage Answer Key) भी फरवरी के मध्य में ही जारी की जाएगी. ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (RRB Result) अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
RRB Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: रिजल्ट (RRB Group D Result) चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन कर करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.
RRB JE Recruitment 2019: जूनियर इंजीनियर के 13,487 पदों पर आवेदन की आखिरी आज, ऐसे करें अप्लाई
रेलवे ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा
RRb Group D की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी. महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा. साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri 2019: रेलवे में 1 लाख 31 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन
RRB Jobs: रेलवे में 13,487 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, यूं करें अप्लाई, जानिए हर डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं