
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) इस सप्ताह ग्रुप डी परीक्षा की आंसर-की (RRB Group D Answer Key) जारी कर देगा. RRB के अधिकारी अंगराज मोहन ने NDTV को बताया, ''ग्रुप डी की आंसर-की जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी, जबकि ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result 2018) जनवरी के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.'' बता दें कि आंसर-की इस सप्ताह किसी भी दिन जारी हो सकती है, ऐसे में उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर रोज विजिट करते रहे. ग्रुप डी की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चली थी. परीक्षा देशभर के 400 केंद्रों में हुई थी. ग्रुप डी (RRB Group D) के 62 हजार 907 पदों पर 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी. दूसरे स्टेज की परीक्षा के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर आंसर-की (RRB Group D Answer Key) डाउनलोड कर पाएंगे.
RRB Group D Answer Key ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आंसर-की डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: RRB Group D Answer Key आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: आप आंसर-की डाउनलोड कर पाएंगे.
अन्य खबरें
RRB JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर समेत 13,487 पदों पर इन स्टेप्स से करें आवेदन
UP Assistant Teacher Exam Pattern: 6 जनवरी को होगी परीक्षा, ये है परीक्षा का पैटर्न
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं