रेलवे भर्ती बोर्ड एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) के पदों पर दूसरे स्टेज की परीक्षा जनवरी में आयोजित करेगा. दूसरे स्टेज की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को होगी. आरआरबी ने एएलपी, टेक्नीशियन का रिवाइज्ड रिजल्ट (RRB ALP Revised Result 2018) 20 दिसंबर को जारी किया था. पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. दूसरे स्टेज की सीबीटी (RRB ALP 2nd Stage CBT) की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. साथ ही परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा. आज हम आपको एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरे स्टेज की परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में बता रहे हैं.
एएलपी, टेक्नीशियन सेकंड स्टेज सीबीटी पैटर्न (RRB ALP, Technician 2nd Stage Exam Pattern)
दूसरे स्टेज की सीबीटी में 2 पेपर होंगे. पेपर A जो कॉमन पेपर होगा और सभी उम्मीदवारों को देना होगा. जबकि पेपर B ट्रेड के आधार पर होगा.
Paper A Pattern
मैथ्स- 25 सवाल (25 अंक)
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग- 25 सवाल (25 अंक)
बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग - 40 सवाल (40 अंक)
जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स - 10 सवाल (10 अंक)
कुल 100 सवाल, 100 अंक
परीक्षा को पूरा करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे.
1/3rd निगेटिव मार्किंग होगी.
RRB Group D Result: कंफर्म, ग्रुप डी की आंसर-की और रिजल्ट जनवरी में होगा जारी
Paper B Pattern
पेपर में 75 सवाल होंगे.
परीक्षा के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे.
1/3rd निगेटिव मार्किंग होगी.
एएलपी, टेक्नीशियन सेकंड स्टेज सीबीटी सिलेबस (RRB ALP,Technicina 2nd Stage Syllabus)
Paper A Syllabus
पेपर ए में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाएंगे.
Paper B Syllabus
ESIC ने पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के 1,488 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं