विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2021

RPSC SO Recruitment 2021: सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करें एप्लाई

नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए 3 सितंबर  2021 से आवेदन कर सकते हैं.

RPSC SO Recruitment 2021:  सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करें एप्लाई
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए  RPSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए 3 सितंबर  2021 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर 2021 है. ऐसे में उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

ITBP Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन करने की आखिरी तारीख, ऐसे भरें फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो नोटिफिकेश के मुताबिक इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अर्थशास्त्र में कम से कम द्वितीय श्रेणीके साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा सांख्यिकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है. इतना ही नहीं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम द्वितीय श्रेणी MSC (कृषि) सांख्यिकी या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. 

नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सांख्यिकी अधिकारी के पद की और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन के वि इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां Apply online link पर क्लिक करना होगा.

RWF Apprentice Recruitment 2021: अप्रेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 26- 08-2021
आवेदन की प्रारंभिक: 3-09- 2021
आवेदन की अंतिम तारीख: 2-10- 2021

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए: 350 रुपये
ओबीसी के लिए: 250 रुपये
एससी/एसटी के लिए: 150 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com