कोर्ट ने आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
जयपुर:
राजस्थान में जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2013 में विवादित सवालों से जुड़े मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग पर सख्त टिप्पणी की है. इस मामले में अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए हाईकोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल तक उठा दिए हैं. दरअसल कोर्ट ने इस परीक्षा में राजस्थानी भाषा से जुड़े सवाल पूछने पर नाराजगी जाहिर की है.
कोर्ट ने आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट का कहना है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की हर परीक्षा का मामला कोर्ट में पहुंचा है. यहां की कोई भी परीक्षा बिना विवाद के नहीं हो पाती.
न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता देवेश कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए आरपीएससी को जवाब देने के आदेश जारी किए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी.
याचिकाकर्ता के अनुसार इस परीक्षा का माध्यम हिंदी था, जबकि परीक्षा में राजस्थानी भाषा के सवाल पूछे गए, जिससे याचिकाकर्ता को कट ऑफ 4 अंक प्राप्त हुए.
कोर्ट ने आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट का कहना है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की हर परीक्षा का मामला कोर्ट में पहुंचा है. यहां की कोई भी परीक्षा बिना विवाद के नहीं हो पाती.
न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता देवेश कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए आरपीएससी को जवाब देने के आदेश जारी किए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी.
याचिकाकर्ता के अनुसार इस परीक्षा का माध्यम हिंदी था, जबकि परीक्षा में राजस्थानी भाषा के सवाल पूछे गए, जिससे याचिकाकर्ता को कट ऑफ 4 अंक प्राप्त हुए.
एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं