
Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जयपुर ने ड्राइवर पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इन पदों को भरने के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इस वैकेंसी के जरिए कुल 2756 पदों को भरा जाएगा. नियुक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग के जरिए राज्य के अलग-अलग विभागों में अधीनस्थ दफ्तरों में की जाएगी. इस वैकेंसी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी डिटेल्स जानकारी आगे दी गई है.
योग्यता क्या होनी चाहिए
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही हल्के या भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए. इसके अलावा गाड़ी चलाने के लिए कम से कम तीन साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए.शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
Rajasthan govt jobs Vacancy 2025
आयु सीमा
राजस्थान ड्राइवर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
सलेक्शन प्रोसेस
लखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का सलेक्शन किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल्स
- सामान्य वर्ग पद 1184
- अनुसूचित जाति वर्ग पद 365
- अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 278
- अन्य पिछड़ा वर्ग पद 435
- अति पिछड़ा वर्ग पद 103
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, (EWS) पद 229
- बारां जिले की सहरिया आदिम जाति, पद 08
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं