विज्ञापन

RPSC RAS 2024 Vacancy Increased: राजस्थान पीसीएस परीक्षा के जरिए अब होगी इतने पदों पर भर्तियां, आयोग ने बढ़ाई वैकेंसी

RPSC RAS 2024: राजस्थान पीसीएस 2024 की भर्तियां बढ़ा दी गई है. अब 1096 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. जिन्होंने आरपीएससी आरएएस एग्जाम दिया है उनके लिए ये अच्छी खबर है.

RPSC RAS 2024 Vacancy Increased: राजस्थान पीसीएस परीक्षा के जरिए अब होगी इतने पदों पर भर्तियां, आयोग ने बढ़ाई वैकेंसी
राजस्थान पीसीएस की वैकेंसी बढ़ी
नई दिल्ली:

Rajasthan PCS Vacancy Increased: राजस्थान पीसीएस परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2024 भर्ती की संख्या बढ़ा दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने RPSC RAS ​​2024 की पदों की संख्या को बढ़ाकर 1,096 कर दिया है, जिसमें 428 राज्य सेवाएं और 668 अधीनस्थ सेवाएं शामिल हैं. इससे पहले जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें कुल 733 पदों थे, जिसमें राज्य सेवा परीक्षा के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के पदों के लिए 387 पद आवंटित की गई थी.

Rajasthan PCS Vacancy Increased Notice 

इतने पदों पर अब होगी भर्ती 

आधिकारिक नोटिस में बताया गया है, “इन पदों के संबंध में कार्मिक विभाग (के-4/2) से प्राप्त कुल 1,096 पदों (राज्य सेवाएं-428 और अधीनस्थ सेवाएं-668) के लिए संशोधित श्रेणीवार वर्गीकरण के साथ एक रिवाइज्ड पत्र (संख्या 21/2024-25) जारी किया गया है. उम्मीदवार रिवाइज्ड नोटिफिकेशन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है.

राजस्थान आरएएस (RPSC RAS 2024) की प्री परीक्षा 2 फरवरी को हो चुकी है. आरपीएससी आरएएस आंसर-की (RPSC RAS Answer Key) भी 3 फरवरी को जारी हो चुका है, और आपत्ति दर्ज करने के लिए 5 फरवरी तक का समय भी दिया गया था. आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के पात्र होंगे. आयोग ने मेन्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है. फाइनल सलेक्शन मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा. 

ये भी पढ़ें-CUET UG 2025 परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स का खत्म होने वाला है इंतजार, रजिस्ट्रेशन लिंक कर लें सेव

RPSCC RAS 2024 Mains Exam Pattern

राजस्थान पीसीएस मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझ लें. मेन्स परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर I, जनरल स्टडी I जो 200 मार्क्स का होगा. पेपर II यानी जनरल स्टडी II 200 मार्क्स के होंगे . पेपर III भी 200 मार्क्स का होगा. जनरल हिंदी और अंग्रेजी के पेपर भी 200 नंबर के होंगे.

ये भी पढ़ें-Pariksha Pe Charcha 2025 अंतिम एपिसोड, CBSE, UPSC और आईआईटी टॉपर की सक्सेस स्टोरी, एग्जाम वरीयर से एग्जाम वॉरियर बनने की Ninja Techniques
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: