
RPSC AAE Recruitment 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के 281 पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी, जो 26 अगस्त 2025 तक चलेगी. इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. RPSC AAE के लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता और आयु सीमा क्या होगी, ये सारी जानकारी हम आपको स्टेप बाय स्टेप आर्टिकल में आगे बता रहे हैं...
BSESB ने बिहार के 12वीं और 10वीं के डमी रजिस्टर्ड कार्ड में सुधार की डेट बढ़ाई, यहां जानिए प्रोसेस
RPSC AAE के लिए शैक्षिक योग्यता - Educational Qualification for RPSC AAE
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है.
RPSC AAE के लिए आयु सीमा - Age Limit for RPSC AAE
- इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों की आयु गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. आपको बता दें कि जो अभ्यर्थी 1 जनवरी 2026 के अनुसार अधिक आयु के हैं उन्हें सभी अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है.
- इस पद के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा को 600 रुपये देने होंगे.
- राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन आवेदक को 400 रुपये देने होंगे.
RPSC AAE Recruitment कैसे करें अप्लाई - How to apply for RPSC AAE Recruitment
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- फिर यहां के होम पेज पर दिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, उसे भरें
- फिर आप लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें
- अब आप एप्लिकेशन चेक करके फीस जमा करिए
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लीजिए, जो आपके लिए भविष्य में काम आ सकता है
नोटिफिकेशन लिंक के लिए यहां क्लिक करें -
RPSC AAE Recruitment notifiaction
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं