Rajasthan Police Constable PET: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और कुछ दिनों पहले ही अधिकारीयों द्वारा रिजेक्ट किए गए आवेदन (स्पोर्ट्स कोटा) की सूची जारी की गई थी. पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अब परीक्षा की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. राजस्थान पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार अक्टूबर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के तहत शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर इस नोटिस को देख सकते हैं.
बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
Rajasthan Police Constable PET: कब हुई थी परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी और 2 जुलाई को फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम 24 अगस्त को घोषित किए गए थे.
जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिनके रोल नंबर मेरिट सूची में शामिल हैं, वे बाद में आयोजित होने वाले शारीरिक परीक्षण (पीईटी / पीएसटी) के लिए पात्र हैं.
संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 7th CPC के तहत मिलेगी सैलरी
Rajasthan Police Constable PET: कांस्टेबल भर्ती की जानकारी
राजस्थान पुलिस में कुल 4588 कांस्टेबल रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 55 रिक्तियां कांस्टेबल ड्राइवर गैर-टीएसपी पद के लिए, 717 कांस्टेबल जनरल टीएसपी के लिए, 65 कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी के लिए, 3574 कांस्टेबल जनरल गैर-टीएसपी के लिए हैं. कांस्टेबल बैंड टीएसपी के लिए 23, कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार के लिए 154 रिक्तियां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं