Rajasthan Police Constable Exam Answer Keys: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है, जो 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित की गई थी. लगभग 17 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण किया था. आंसर की 12 नवंबर को जारी की गई थी और यह 18 नवंबर तक ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवार आंसर की राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं.
उम्मीदवार जो आंसर की पर आपत्ति उठाना चाहते हैं वे 18 नवंबर तक उठा सकते हैं. आंसर की पर आपत्ति उठाने का विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध है.
Rajasthan Police Constable Exam Answer Key
राज्य के 32 जिलों में करीब 518 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई थी. राजस्थान पुलिस ने एक बयान में कहा, प्रत्येक शिफ्ट में तीन लाख उम्मीदवारों के लिए व्यवस्था की गई थी. इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5,438 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा का कुल वेटेज 75% होता है. परीक्षा ऑब्जेक्टिव बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी और उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं