
Rajasthan 10th Pass Govt Jobs: राजस्थान ग्रुप डी कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 21 मार्च से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव हो चुका है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2025 है. इस बंपर भर्ती के जरिए कुल 53749 पदों को भरा जाएगा. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अगर उम्मीदवार ने ओटिआर फीस जमा नहीं किया है तो सबसे पहले वह कर लें.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बस 10वीं पास होना होगा. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इस भर्ती के पदों को बढ़ाया गया है, पहले इस भर्ती के तहत 52,453 को भरा जाना था जिसे बाद में बढ़ाकर 53749 कर दिया गया.
Rajasthan Group D Vacancy 2025-एप्लीकेशन लिंक
कुल 668 पदों का इजाफा किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती ने संसोधित भर्ती जारी की थी. पहले राजस्थान क्लास -IV वैकेंसी 46,931 पद नॉन टीएसपी और 5,522 पद टीएसपी के लिए आरक्षित थे. लेकिन अब अब 48199 पद नॉन टीएसपी और 5550 पद TSP के लिए आरक्षित हैं. नॉन टीएसपी के 640 और टीएसपी के 28 पदों को बढ़ाया गया है.
कब होगी परीक्षा?
राजस्थान क्लास IV भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कैलेंडर में 18 से 21 सितंबर 2025 की डेट घोषित की है. हालांकि तारीखों में बदलाव भी हो सकता है. जिसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं