
India Post GDS Result 2025: लाखों उम्मीदवारों के इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. इंडिया पोस्ट जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है. रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. इंडिया पोस्ट ने घोषणा की है कि ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती 2025 के लिए मेरिट सूची भी जारी की जाएगी. यह रिजल्ट जीडीएस यानी ग्रामीण डाक सेवक के 21, 413 पदों के लिए जारी किया जाएगा.
वहीं इंडिया पोस्ट ने जीडीएस एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक भी अपने पोर्टल पर एक्टिव कर दिया है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेरिट लिस्ट जारी होने से पहले अपने एप्लिकेशन की जांच कर लें.
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को किसी भी परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है. आवेदकों को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई सिस्टम-जनरेटेड मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
डाक विभाग जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की सूची जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रिजल्ट और फिजिकल वेरिफिकेशन की तारीखों आदि के बारे में सूचित किया जाएगा.
चयनित आवेदकों का अंतिम चयन उस डिविजनल या यूनिट के डिविजन या यूनिट हेड द्वारा ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के फिजिकल वेरिफिकेशन के अधीन होगा जहां रिक्ति अधिसूचित की गई है.
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 | How to check India Post GDS Result 2025
इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां मेरिट लिस्ट राज्यवार उपलब्ध होगी.
उस राज्य पर क्लिक करें, जिसके लिए आप मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं.
मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
मेरिट सूची देखें और उसे डाउनलोड करें.
अंत में आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
इन राज्यों में होगी भर्ती
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्, नार्थ ईस्ट, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडुस तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में करेगा.
10 हजार से 30 हजार तक सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को जीडीएस पदों पर नियुक्त किया जाएगा, जिनका वेतनमान 10,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये प्रति माह के बीच होगा, जो उनकी भूमिका पर निर्भर करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं