RRB Group D Exam 2018: इन टिप्स को फॉलों कर करें ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

रेलवे भर्ती बोर्ड 17 सितंबर से ग्रुप डी (RRB Group D) के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर सकता है. उम्मीदवारों का RRB Admit Card रेलवे की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

RRB Group D Exam 2018: इन टिप्स को फॉलों कर करें ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

RRB Group D Admit Card: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी हो सकता है.

नई दिल्ली:

RRB Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड 17 सितंबर से ग्रुप डी (RRB Group D) के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर सकता है. ये परीक्षा ग्रुप डी (Group D) लेवल 1 के 63 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए होनी है. रेलवे (RRB) की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एग्जाम से संबंधित अन्य जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. ग्रुप डी की परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) ग्रुप सी (Alp & Technicians) की तरह एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं. यानी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी किया जा सकता है. परीक्षा (RRB Group D Exam) की तारीख नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए. आज हम आपको परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स देने जा रहे हैं.


इस तरह करें भर्ती परीक्षा (RRB Exam) की तैयारी


1. ये टॉपिक्स पढ़ें
मैथमेटिक्स से नंबर सिस्टम, बोडमास, डेसिमल्स, एलसीएम, एचसीएफ, रेशियो, परसेंटेज. टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, प्रॉफिट एंड लॉस, जियोमेट्री और एलजेबरा आदि से सवाल पूछे जाएगे. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलोजीस, नंबर सीरीज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, रिलेशनशिप्स, डाटा इंटरप्रीटेशन एंड सफीशियंसी, डॉयरेक्शन और क्लासिफिकेशन आदि से सवाल आएगे.

जनरल साइंस से फिजिक्स, केमिस्ट्री, अर्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेज और  न्यूट्रीशन आदि से सवाल पूछे जाएगे.जनरल अवेयरनेस से साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कल्चर, इतिहास और राजनीति आदि से सवाल आएंगे.

RRB Group D Admit Card: इस तारीख को जारी हो सकता है एडमिट कार्ड, इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे डाउनलोड

2. पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकाले
परीक्षा की तारीख नजदीक है. ऐसे में इधर-उधर समय खराब न करें. आप ज्यादा से ज्यादा समय निकाल कर पढ़ाई करें और समय खराब न होने दें. मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहें, ताकि भटकाव से बचा जा सके.

3. प्रेशर ने लें
परीक्षा (RRB Exam) की तारीख नजदीक आते ही हमारे ऊपर दबाव बढ़ने लगता है. प्रेशर न लें. प्रेशर के चक्कर में आप परीक्षा में गलती का शिकार हो सकते हैं. शांत मन और दिमाग से एग्‍जाम देने जाएंगे तो सफलता और आपके बीच का फासला थोड़ा और कम हो जाएगा.

VIDEO: सिंपल समाचार: नौकरियां है तो दीजिए सरकार

 
जॉब्स से संबंधित अन्य खबरें
RRB Group D Exam: इस दिन जारी होगी परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एग्जाम से जुड़ी हर जानकारी
RRB Recruitment 2018: Group D परीक्षा का पैटर्न जारी, जानिए Admit Card और एग्जाम सेंटर से जुड़ी जानकारी
Railway Recruitment 2018: RRB ने 10वीं पास के लिए कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com