Railway Recruitment 2023: रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) जयपुर ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) कोटे के तहत असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. रेलवे ने इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in और nwr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रेलवे की इस भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 मई 2023 है. नोटिफिकेशन देखें
Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए, जबकि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 45 साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की 47 साल.
Railway Recruitment 2023: कितनी होगी सैलरी
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट को ग्रेड पे 1900 (लेवल-2) मिलेगा.
Railway Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
रेलवे भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरूः 7 अप्रैल 2023 से
रेलवे भर्ती 2023 ऑलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 6 मई 2023 तक
Railway Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
असिस्टेंट लोको पायलट पद पर भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. सीबीटी या लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा. लिखित परीक्षा सिंगल या टू स्टेज में हो सकती है.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के लिए आवेदन | How to Apply Online For Railway Asstt. Loco Pilot Jobs
1.आरआरसी-एनडब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcjaipur.in पर जाएं.
2.होमपेज पर “GDCE ONLINE/E-Application” लिंक पर क्लिक करें.
3.अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
4.इसके बाद आवेदन फॉर्म भर दें.
5अब जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
6.आवेदन शुल्क का भुगतान करने के साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं