विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2022

आयोग ने 200 पद पर निकाली भर्ती, बैचलर डिग्री वाले करें आवेदन 

PPSC Recruitment 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयोग ने 200 पद पर निकाली भर्ती, बैचलर डिग्री वाले करें आवेदन 
आयोग ने 200 पद पर निकाली भर्ती, बैचलर डिग्री वाले करें आवेदन 
नई दिल्ली:

PPSC ADO Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. पंजाब लोक सेवा आयोग (Punjab Public Service Commission) ने एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (Agriculture Development Officer) पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की आधिकारिक वेबसाइट  ppsc.gov.in पर जाएं. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2022 है. पीपीएससी रिक्रूटमेंट भर्ती प्रक्रिया (PPSC recruitment drive) के जरिए एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (Group-A) के कुल 200 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां पंजाब सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग में की जाएंगी. 

सैलरी और उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगा. एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये मिलेंगे.  

UPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने का मौका, सैलरी मिलेगी लाखों में, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. कक्षा 10वीं में पंजाबी उत्तीर्ण हो. 

सेलेक्शन प्रोसेस

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा 480 अंकों जबकि इंटरव्यू 60 अंकों के लिए लिया जाएगा. लिखित परीक्षा पेपर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अविध दो घंटे होगी. 

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें  

फीस कितना देना होगा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और पंजाब के पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस, एलडीईएसएम और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. 

CTET 2022: सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां जल्द होंगी जारी, डिटेल जानिए 

PPSC ADO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन 

1.आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, “Open Advertisement” पर क्लिक करें.

3.कृषि विकास अधिकारी के सामने उपलब्ध “Apply/View” पर क्लिक करें,

4.विवरण भरें और अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.  

5.शुल्क भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
BPSC भर्ती 2024, दिवाली पर शिक्षकों की बंपर भर्ती, टीआरई के 39391 पदों के लिए रोस्टर 
आयोग ने 200 पद पर निकाली भर्ती, बैचलर डिग्री वाले करें आवेदन 
NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इंजीनियर पदों पर निकाली वैकेंसी, 3 लाख से 5 लाख होगी मंथली सैलरी, जानें कैसी होगी चयन प्रक्रिया
Next Article
NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इंजीनियर पदों पर निकाली वैकेंसी, 3 लाख से 5 लाख होगी मंथली सैलरी, जानें कैसी होगी चयन प्रक्रिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com