Prime Minister Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम यानी 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम ' के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. देश के युवाओं के पंजीकरण के लिए पीएम इंटर्नशिप पोर्टल 12 अक्टूबर से लाइव हो गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पीएम इंटर्नशिप 2024 योजना (PM Internship Scheme) का लाभ पाने के लिए खुद को ऑफिशियल पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकेंगे. यह पोर्टल आधार (Aadhaar-based registration) बेस्ड पंजीकरण और बायो-डेटा जनरेशन (bio-data generation) जैसे उपकरणों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप तक कुशल पहुंच सुनिश्चित करता है. Prime Minister Internship Scheme: डायरेक्ट लिंक
यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा IAS, IPS ऑफिसर
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 युवाओं को 24 क्षेत्रों में आवेदन करने का अवसर प्रदान करती है. इस योजना का उद्देश्य देश भर के युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करके उन्हें मूल्यवान कार्य अनुभव प्रदान करना है.
PM Internship Scheme is a transformative initiative by the Hon'ble PM Shri @narendramodi-led government to ensure the skilling of our youth, which will enhance their employability.
— Ministry of Corporate Affairs (@MCA21India) October 12, 2024
· It will provide an opportunity to do an internship in the Top 500 companies in India for 12… pic.twitter.com/iQPLsChVe1
PM Internship Scheme 2024: शैक्षणिक योग्यता
आवेदक भारत के स्थायी निवासी होने चाहिए. ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पूर्णकालिक कर्मचारी या छात्र पात्र नहीं हैं. उम्मीदवारों के पास औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री (जैसे, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बी.फार्मा) होनी चाहिए. उन्हें अपना माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी), या समकक्ष योग्यता भी पूरी करनी होगी.
PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ
इंटर्न को 12 महीने तक 5,000 का मासिक वजीफा मिलेगा. सरकार आकस्मिक खर्चों के लिए 6,000 का एकमुश्त अनुदान प्रदान करेगी, जो इंटर्नशिप स्थान पर शामिल होने पर सीधे इंटर्न को हस्तांतरित किया जाएगा. इंटर्न के प्रशिक्षण की लागत मौजूदा नियमों के अनुसार कंपनी के सीएसआर फंड द्वारा वहन की जाएगी. सीएसआर नीति नियमों के अनुसार कंपनी द्वारा सीएसआर व्यय का 5% तक प्रशासनिक लागत के रूप में दर्ज किया जा सकता है. हर इंटर्न को सरकार की बीमा योजनाओं के तहत बीमा कवरेज मिलेगा. वित्त वर्ष 2023-2024 में आपके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक है उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. आप या आपके निकटतम परिवार के सदस्य केंद्र, राज्य या स्थानीय सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या अन्य सरकारी निकायों के स्थायी या नियमित कर्मचारी हैं तो भी लाभ नहीं मिलेगा.
SSC GD कांस्टेबल 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, डायरेक्ट लिंक से बिना देरी करें Apply
PM Internship Scheme 2024: कितना मिलेगा स्टाइपेंड
पीएम इंटर्नशिप के लिए चुने गए उम्मीदवारों को एक साल के लिए प्रति माह 5000 रुपये का वजीफा और 6000 रुपये एकमुश्त अनुदान मिलेगा.
PM Internship Scheme 2024: उम्र सीमा
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 24 साल वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
PM Internship Scheme 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
शैक्षणिक प्रमाण पत्र (पूर्णता या अंतिम परीक्षा प्रमाण पत्र)
हाल ही में लिया गया पासपोर्ट आकार का फोटो (वैकल्पिक)
अन्य आवश्यकताओं के लिए स्व-घोषणा पर्याप्त है.
देश के 737 जिलों में पीएम इंटर्नशिप स्कीम
वर्तमान में, भारत भर में 737 जिलों में पीएम इंटर्नशिप के अवसर मौजूद हैं. टॉप पांच राज्यों की बात करें तो इसमें महाराष्ट्र पहले स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर गुजरात, चौथे नंबर पर कर्नाटक और पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश शामिल है.
महाराष्ट्र सबसे आगे
महाराष्ट्र में यहां टोटल नंबर ऑफ इंटर्नशिप ऑप्च्यूनिटी 10242, वहीं तमिलनाडु में 9827, गुजरात में 9311, कर्नाटक में 8326 और उत्तर प्रदेश में इंटर्नशिप ऑप्च्यूनिटी की संख्या 7156 है.
इन जगहों पर मौका
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं के भारत की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप और सर्वश्रेष्ठ से सीखने का अवसर प्रदान करेगी.
क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme)
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस वर्ष पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषमा की गई थी. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रतिभा की तलाश करने वाली कंपनियों से जोड़कर युवा बेरोजगारी को दूर करना है. अब तक, 193 कंपनियों ने इस प्लेटफ़ॉर्म पर इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए हैं, जिनमें जुबिलेंट फ़ूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, मुथूट फ़ाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख निजी फ़र्म शामिल हैं. वहीं पिछले हफ्ते पोर्टल ने तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र, यात्रा और आतिथ्य, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं आदि सहित 24 क्षेत्रों में 80,000 से अधिक अवसर जोड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं