यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा  IAS, IPS ऑफिसर

UPSC 2024: भारत में आईएएस (IAS) का रुतबा इतना बड़ा है कि माता-पिता, दादा-दादी सभी बच्चों को जज और कलेक्टर बनने का ही आशीर्वाद देते हैं. मोटे तौर पर लगता है कि बिहार से सबसे ज्यादा लोग आईएएस निकलते है, लेकिन ऐसा नहीं है. आईएएस, आईपीएस (IPS) की गढ़ वाला प्रदेश तो...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा  IAS, IPS ऑफिसर
नई दिल्ली:

Which State Have More IAS: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा लगभग एक साल चलती है, पहले प्री परीक्षा होती है, फिर मेंस और अंत में इंटरव्यू. सीएसई मेंस (CSE Mains) और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाता है. यूपीएससी की यह परीक्षा देश की ही नहीं दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं (World Toughtest Exam) में से एक है. इसके बावजूद देश के लाखों नौजवान हर साल यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बैठते हैं. क्योंकि उनका सपना आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बन देश की सेवा करना होता है. चूंकि यूपीएससी द्वारा यह वैकेंसी हजार का आंकड़ा पास कर पाती है, इसलिए लाखों में से कुछ भाग्यशाली उम्मीदवारों के ही आईएएस और आईपीएस बनने का सपना पूरा हो पाता है. मोटे तौर पर लगता है कि बिहार के लोग सबसे ज्यादा सिविल सर्विस परीक्षा पास करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. देश को सबसे अधिक आईएएस देने वाले राज्यों की लिस्ट में योगी के उत्तर प्रदेश का नाम टॉप पर है. 

UPSSSC ने निकाली भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 397 पदों के लिए आवेदन शुरू 

उत्तर प्रदेश का IAS का गढ़

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2024 में उत्तर प्रदेश ने अब तक कुल 652 आईएएस ऑफिसर दिए हैं, जिसमें से 548 वर्किंग है. एक्सपर्ट की राय में यूपी के कई जिलों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ आदि में कई प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं, जो यूपीएससी की तैयारी के लिए जाने जाते हैं. यूपी में इस प्रशासनिक सेवा की तरफ लोगों का रुझान इस कदर है कि लोग बच्चों को जज, कलेक्टर बनने का आशीर्वाद देते हैं. 

Sarkari Naukri: अनपढ़ों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक करना होगा अप्लाई

Advertisement

बिहार में होती है गंगा के घाट पर यूपीएससी की कोचिंग

उत्तर प्रदेश के बाद आईएएस और आईपीएस देने की लिस्ट में दूसरा स्थान बिहार राज्य का है. आईआईटी और नीट के साथ बिहार के काफी लोगों का सपना यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने का होता है. बिहार की राजधानी पटना को यूपीएससी कोचिंग का गढ़ कहा जाता है. पिछले कुछ सालों से गंगा किनारे यूपीएससी की कोचिंग की खूब चर्चा है. यह कोचिंग पटना में गंगा नदी के घाट पर यूपीएससी सिविल सर्विस के साल 1994 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार द्वारा आयोजित की जाती है. 

Advertisement

SSC JE 2024 पेपर 2 परीक्षा की तारीख जारी, अब 6 नवंबर को होगी परीक्षा, आयोग ने पदों की संख्या बढ़ाई

Advertisement

अन्य राज्य भी आगे 

इसके बाद तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश और चौथे नंबर में महाराष्ट्र का नाम शामिल है. इसके अलावा लिस्ट में राजस्थान, तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश के साथ नॉर्थ ईस्ट के राज्य शामिल हैं. आपको बता दें कि यूपीएससी ने इस साल की सिविल सेवा मुख्य का आयोजन कर दिया है और उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article