Personality Development Tips: भीड़ के सामने खड़े होकर बोलना और अपनी बात को रखना कोई आसान काम नहीं. भाषण देने के दौरान लोगों के बीच अपनी बात को रखना बेहद मुश्किल काम है. अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाने को लेकर असमंजस बनी रहती है, डर लगा रहता है कि क्या हम अपनी बात को अच्छे से लोगों तक पंहुचा पाएंगे. इसी वजह से आत्मविश्वास में भी कमी आने लगती है. अगर आप भी पब्लिक स्पीकिंग के माध्यम से अपनी बात को लोगों तक सही ढंग से पहुंचाना चाहते हैं तो आपको यहां बताए गए कुछ सिंपल ट्रिक्स को फॉलो करना होगा. इन टिप्स की मदद से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आप एक अच्छे वक्ता भी बन पाएंगे.
Personality Development: अगर जीवन में होना चाहते हैं कामयाब तो ऐसे विचारों से रहें दूर
तैयारी को मजबूत बनाएं
जब भी आप स्पीच देने जाएं उससे पहले जिस टॉपिक पर बात करनी उसकी अच्छे से तैयारी कर लें. टॉपिक की जितनी बेहतर जानकारी होगी आप उतने ही बेहतर ढंग से उसे लोगों के बीच रख पाएंगे. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग आपकी बात को ध्यानपूर्वक सुनेंगे.
Personality Development Tips: एक बेहतरीन Team Leader में होनी चाहिए ये खूबियां, आप में कितनी हैं?
बिना देखे स्पीच देने की कोशिश करें
स्पीच देते समय जरुरी होता है की आप अपने श्रोतागण को अपनी तरफ आकर्षित करके रखें. स्पीच कभी भी पढ़कर न दें, भाषण देते समय जरुरी है की आप दर्शकों के तरफ देखें और अपना भाषण पूरा करे. इसलिए, जरुरी है कि पूरा भाषण आपको याद होना चाहिए और उसकी जानकारी भी होनी चाहिए.
भाषण को आसान शब्दों में तैयार करें
ये महत्वपूर्ण है कि आप जो भी कहना चाह रहे हैं वो आपके दर्शकों को भलीभांति समझ आए. यदि दर्शकों को आपका भाषण समझ में नहीं आएगा तो वे आपकी बात को ध्यान से नहीं सुनेंगे. इसलिए, अपनी स्पीच को सरल शब्दों का उपयोग करते हुए तैयार करें.
स्पीच को छोटा और प्रभावशाली रखें
आपका भाषण बहुत लंबा नहीं होना चाहिए, स्पीच के बड़ा होने से लोग उससे ऊब जाते हैं और उसमे अपनी रूचि नहीं दिखाते. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका भाषण कम शब्दों में लिखा हुआ होना चाहिए और असरदार होना चाहिए.
घबराएं नहीं
किसी भी परिस्थिति में आपको घबराना नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास से भरा रहना है. कई बार ऐसा होता है कि भाषण देते समय हम कुछ भूल जाते हैं या फिर कुछ गलत बोल जाते हैं. ऐसी किसी भी परिस्थिति में आपको घबराने के बदले माफ़ी मांगते हुए आगे बढ़ जाना चाहिए.
Personality Development Tips: जीवन में बनना चाहते हैं Successful तो इन आदतों को अपनाना है जरुरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं