विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

OSSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 जुलाई को होगी परीक्षा, 673 रिक्तियां

OSSC CHSL 2024 Exam: 21 जुलाई को होने वाली ओएसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

OSSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 जुलाई को होगी परीक्षा, 673 रिक्तियां
OSSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 जुलाई को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

OSSC CHSL Admit Card 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने ओएसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवार ने ओएसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (12वीं कक्षा) स्पेशिस्ट भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के पंजीकरण किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ओएसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ओएसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना होगा. 

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

ओएसएससी सीएचएसएल प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई को किया जाएगा. यह परीक्षा सिंगल सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. ओएसएससी सीएचएसएल 2024 भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 673 पदों को भरना है. परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा. 

BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 19 जुलाई से

ओएसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download OSSC CHSL Admit Card 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- ossc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, CHSL एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • आगे बढ़ने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.

  • OSSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एडमिट कार्ड की जांच करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

Indian Bank ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक एबिलिटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com