विज्ञापन

Indian Bank ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक एबिलिटी

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने बंपर भर्ती निकाली है. इंडियन बैंक ने अपरेंटिस (Apprentice) के 1500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Indian Bank ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक एबिलिटी
Indian Bank ने निकाली बंपर वैकेंसी
नई दिल्ली:

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने बंपर भर्ती निकाली है. इंडियन बैंक ने अपरेंटिस (Apprentice) के 1500 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 31 जुलाई 2024 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cutoff देखें

Indian Bank Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू : 10 जुलाई 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 जुलाई 2024 तक  

Indian Bank Recruitment 2024: पदों की संख्या

इंडियन बैंक इस भर्ती अभियान के जरिए अपरेंटिस के कुल 1500 पदों को भरेगा. ये भर्तियां यूआर के 680 पद, ईडब्ल्यूएस के 137 पद, ओबीसी के 351 पद, एसटी के 77 पद और एससी के 255 पद शामिल हैं. 

Indian Bank Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. बैचलर की पढ़ाई 31 मार्च 2020 के बाद के उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के साथ पूरी होनी चाहिए.

DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

Indian Bank Recruitment 2024: उम्र सीमा

इंडियन बैंक की अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को दस साल की छूट मिलेगी. 

Indian Bank Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देना होगा.एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Govt Jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50 हजार से ज्यादा वैकेंसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Hindustan Aeronautics Recruitment 2024: हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स ने डिप्लोमा टेक्निशियन और टेक्निशियन के 28 पदों पर भर्ती निकाली 
Indian Bank ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक एबिलिटी
OSSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 जुलाई को होगी परीक्षा, 673 रिक्तियां
Next Article
OSSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 जारी, 21 जुलाई को होगी परीक्षा, 673 रिक्तियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com