NTPC Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने इंजीनियरिंग एक्जिक्यूटिव ट्रेनी के 475 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंजीनियरिंग एक्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट 2024 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 40000 रुपये से 140000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. एनटीपी में नौकरी पाने का युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार 13 फरवरी तक एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
NTPC Recruitment 2025: उम्र सीमा
एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
NTPC Recruitment 2025: जरूरी योग्यता
एनटीपीसी के इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
NTPC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
NTPC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
एनटीपीसी इंजीनियरिंग एक्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को गेट 2024 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा. इसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं