विज्ञापन

NMC ने 60 साल से ऊपर वालों के लिए निकाली नौकरी, कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर, नियुक्ति दिल्ली में

NMC Recruitment 2025: एनएमसी ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एनएमसी ने इस बार 60 साल से ऊपर वालों के लिए नौकरी निकाली है. यह भर्ती कंसल्टेंट के पद पर की जाएंगी. 

NMC ने 60 साल से ऊपर वालों के लिए निकाली नौकरी, कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर, नियुक्ति दिल्ली में
NMC ने 60 साल से ऊपर वालों के लिए निकाली नौकरी
नई दिल्ली:

NMC Consultant Recruitment 2025 For 60 plus: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने हाल ही में 60 साल के ऊपर वाले व्यक्तियों के लिए जॉब वैकेंसी (Job Vacancy) निकाली है. एनएमसी ने कंसल्टेंट (Consultant) के पद पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किया है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 21 अप्रैल, 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. ये भर्ती अनुबंध पर फुल टाइम के लिए की जा रही हैं.

पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 64 वर्ष से कम होनी चाहिए. नौकरी का स्थान राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, पॉकेट-14, सेक्टर-8, द्वारका फेज-I, नई दिल्ली-110077 है. जारी किए गए सरकारी निर्देशों के अनुसार पारिश्रमिक अंतिम वेतन में से पेंशन और परिवहन भत्ता घटाकर निर्धारित किया जाएगा.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

NMC Recruitment 2025: रिक्तियां

एनएमसी भर्ती 2025 अभियान के जरिए कंसल्टेंट (ऑडिट एंड अकाउंट्स) और कंसल्टेंट (अकाउंट्स) के पद भरे जाएंगे. 

कंसल्टेंट (ऑडिट एंड अकाउंट्स) 

योग्यताएं

  • किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री. या एसएएस योग्य या जिन्होंने आईएसटीएम से नकद और लेखा पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया हो. 
  • सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी/वरिष्ठ लेखा अधिकारी लेवल-9, लेवल-10 लेवल-11 और लेवल-12 केंद्र सरकार अधिकारी/स्वायत्त निकाय/डीसीए (उप नियंत्रक लेखा)
  • अधिकारी लेखा परीक्षा लेखा और वित्त पृष्ठभूमि से होना चाहिए

अनुभव

  • लेखापरीक्षा के क्षेत्र में कम से कम तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए

  • जिन्होंने डीडीओ के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन किया हो।

  • खरीद प्रक्रिया (कार्य/माल/सेवाएं) में पारंगत हों।

  • बैलेंस शीट का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

  • वेतन/ठेकेदारों/पेशेवरों पर आयकर नियमों और आयकर से संबंधित रिटर्न का ज्ञान होना चाहिए।

  • सीजीएसटी, एसजीएसटी और जीएसटी, जीएसटी के तहत टीडीएस, जीएसटी आउटपुट और जीएसटी इनपुट सहित जीएसटी अधिनियम का ज्ञान होना चाहिए।

  • वेतन और भत्ते-टीए/एलटीसी/चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों की तैयारी.

  • कार्यों के निष्पादन, वस्तुओं और सेवाओं की खरीद से संबंधित वित्तीय प्रस्ताव की जांच.

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे जल्द, अगले महीने तक घोषणा, टॉपर सहित अन्य जानकारी यहां

कंसल्टेंट (अकाउंट्स) 

  • वित्त, लेखा और बजट मामलों में अनुभव रखने वाले सरकारी अधिकारी 7 प्रतिशत सीपीसी के वेतन स्तर 9 पर सेवानिवृत्त हुए. या 

  • वित्त, लेखा और बजट मामलों में अनुभव रखने वाले सरकारी अधिकारी 7 प्रतिशत सीपीसी के वेतन स्तर 11 पर तीन साल की नियमित सेवा के साथ सेवानिवृत्त हुए हों.

GRID इंडिया ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख 60 हजार रुपये 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: