
GRID Recruitment 2025: ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया (GRID Controller of India) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी ( Executive Trainees) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 47 रिक्तियों को भरना है. आधिकारिक सूचना के अनुसार, ग्रिड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट posoco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर या उससे पहले अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन बुधवार, 30 अप्रैल, 2025 को दोपहर 23:45 बजे तक जमा किया जा सकता है.
RRB NTPC Exam Date 2025: जाने कब जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यल और सीबीटी 1 एग्जाम डेट
GRID Recruitment 2025: योग्यता और उम्र सीमा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/ बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)/आईडीडी में पूर्णकालिक नियमित डिग्री प्राप्त की हो गेट 2025 के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) पेपर में उत्तीर्ण हो. 31 जुलाई, 2025 तक 28 वर्ष या उससे कम आयु का हो (अर्थात 1 अगस्त, 1997 को या उसके बाद जन्मा हो).
GRID Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन गेट 2025 (GATE-2025) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) पेपर में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा. उसके बाद उम्मीदवार को ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को गेट 2025 ईई (GATE-2025 EE) पेपर के लिए उपस्थित होना होगा, और जो योग्य होंगे उन्हें उनके सामान्यीकृत अंकों के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और पीई के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और वे अपने कॉल लेटर और संबंधित दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं.
GRID Recruitment 2025: वेतनमान और लाभ
चयनित उम्मीदवारों को 50000-160000 रुपये आईडीए के वेतनमान के साथ E2 स्तर पर रखा जाएगा. एक साल की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (OJT) अवधि के दौरान, उन्हें लागू भत्ते और लाभ प्राप्त होंगे. प्रशिक्षण के सफल समापन पर, कार्यकारी प्रशिक्षुओं को उसी E2 स्तर के वेतनमान पर नियमित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं