विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (NHDC) में मैनेजर और कंपनी सेक्रेटरी पदों पर भर्ती

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड (NHDC) में मैनेजर और कंपनी सेक्रेटरी पदों पर भर्ती
Education Result
राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड / नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन (National Handloom Development Corporation - NHDC) ने मैनेजर और कंपनी सेक्रेटरी के 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 13
क्र.सं.पदरिक्तियां
1चीफ मैनेजर1 पद
2कंपनी सेक्रेटरी1 पद
3डिप्टी मैनेजर3 पद
4असिस्टेंट मैनेजर1 पद
5सीनियर ऑफिसर7 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले  आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ MBA/ CA होनी चाहिए.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1चीफ मैनेजररुपये 32900- 58000/-
2कंपनी सेक्रेटरीरुपये 29100- 54500/-
3डिप्टी मैनेजररुपये 20600- 46500/-
4असिस्टेंट मैनेजररुपये 16400- 40500/-
5सीनियर ऑफिसररुपये 10800- 24500/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 300/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 300/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
ऐसे करें आवेदन:
राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड / नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन (National Handloom Development Corporation - NHDC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड, नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन, National Handloom Development Corporation, Vacancies In NHDC