एमपी: लोकसेवा आयोग की परीक्षा के जरिए चयनित सहायक प्राध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

मध्यप्रदेश में लोकसेवा आयोग की परीक्षा के जरिये चयनित उम्मीदवारों को आखिरकार नियुक्ति पत्र मिलने वाला है.

एमपी: लोकसेवा आयोग की परीक्षा के जरिए चयनित सहायक प्राध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

आयोग ने 2017 में विज्ञापन निकाला गया था और जुलाई 2018 में परीक्षा ली गई थी.

नई दिल्‍ली:

मध्यप्रदेश में लोकसेवा आयोग की परीक्षा के जरिये चयनित उम्मीदवारों को आखिरकार नियुक्ति पत्र मिलने वाला है. आयोग सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professor Exam) के पदों पर नियुक्तियां करेगा. इस परीक्षा के रिजल्ट में देरी को लेकर कुछ दिनों से अभ्यर्थी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर अनोखे तरीके से विरोध कर रहे हैं.

24 नवंबर से महू से ये राजधानी भोपाल के लिये निकले हैं, कइयों ने विरोध में सिर मुंडवा लिया. आंदोलनकारियों का आरोप था कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2017 में विज्ञापन निकाला गया था और जुलाई 2018 में परीक्षा ली गई थी.

सितंबर में भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई थी. साथ ही करीब तीन महीने पहले चॉइस फिलिंग भी कर ली गई लेकिन इसके बाद जानबूझकर नियुक्ति में देरी की जा रही है.

अन्य खबरें
RRB NTPC Exam Date: जानिए कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख
LIC Assistant Result 2019: जल्द आएगा असिस्टेंट के 7,942 पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com