विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

MPPEB PVFT 2022: वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, जल्दी से भरे फॉर्म

MPPEB PVFT 2022, MP Vyapam: योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आज के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

MPPEB PVFT 2022: वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, जल्दी से भरे फॉर्म
MPPEB PVFT 2022: सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क लागू है.

MPPEB PVFT 2022, MP Vyapam: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) या एमपी व्यापम प्री वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट (पीवीएफटी) 2022 के लिए आज, 3 अक्टूबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आज के बाद अधिकारीयों द्वारा एप्लीकेशन विंडो बंद कर दिया जाएगा. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. MP PVFT 2022 परीक्षा 29 और 30 अक्टूबर को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. एमपी व्यापम परीक्षा दोनों दिन 9.00 से 11.0 AM और 3.00 से 5.00 PM तक ली जाएगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में होने वाली है बंपर भर्ती, देखें डेट्स और नोटिफिकेशन

B.F.Sc में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस) और बी.वी.एससी और ए.एच. (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी) पाठ्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य में स्थित विभिन्न कॉलेजों में पेश किए जाते हैं. इस साल 225 सीटों की पेशकश की जा रही है.

सामान्य वर्ग के लिए 400 रुपये और आरक्षित श्रेणियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क लागू है.

लेटेस्ट जॉब न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जिन उम्मीदवारों ने विज्ञान में कक्षा 12 या 10 + 2 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एमपीपीईबी पीवीएफटी 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. दिसंबर 2022 तक निचली आयु सीमा 17 वर्ष है. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है.

PVFT 2022 परिणाम के आधार पर, प्रथम वर्ष B.F.Sc, बीवीएससी और एएच में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संस्थानों द्वारा आयोजित किया जाएगा.

MPPEB PVFT 2022: अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एमपी पीवीएफटी 2022 के लिए आवेदन ऐसे कर सकते हैं

  • आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
  • 'ऑनलाइन फॉर्म - प्री वेटरनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट 2022' पर जाएं
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें 
  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें
  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें
  • फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com