
MPPEB Group 2 Result 2022: peb.mp.gov.in पर जारी हुआ एमपीपीईबी ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
MPPEB Group 2 Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 2 (सब ग्रुप 2) संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीईबी ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा (MPPEB Group 2 Recruitment Exam) दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. एमपीपीईबी ग्रुप 2 रिजल्ट (MPPEB Group 2 result) को देखने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर/ रोल नंबर और टीएसी कोड को इस्तेमाल करना होगा. MPPEB Group 2 Result 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में शिक्षक के 8000 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली, लिखित परीक्षा के जरिए होगा चयन, इस तारीख तक Apply करें
MPPEB Result 2022: esb.mp.gov.in पर जारी हुआ एमपीपीईबी ग्रुप 3 का रीवाइज्ड रिजल्ट
MPPEB Group 3 Result 2022: एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, esb.mp.gov.in से स्कोरकार्ड चेक करें
एमपीपीईबी ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा (MPPEB Group 2 Recruitment Exam) का 19 नवंबर 2022 को किया गया था. यह परीक्षा सब ग्रुप 2 पदों के लिए की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर, अकाउंटेंट, डिप्टी ऑडिटर और समकक्ष पदों की भर्ती होनी है. एमपीपीईबी ग्रुप 2 परीक्षा (MPPEB Group 2 exam) के जरिए सीधी और बैकलॉग भर्तियां (backlog recruitments) जानी है.
MPPEB Answer key 2022: ऐसे होगा डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर ग्रुप 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.अपने आवेदन संख्या / रोल नंबर और टीएसी कोड, जन्म तिथि और सबमिट करें.
4.एमपीपीईबी ग्रुप 2 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.