NID DAT 2023 Admission: डीएटी यानी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर दी जाएगी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NIT) में दाखिला चाहने वाले छात्रों के लिए डीएटी 2023 में भाग लेना आवश्यक है. ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक एनआईटी डीएटी 2023 (NIT DAT 2023) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि जो उम्मीदवार अंतिम तिथि तक एनआईडी डीएटी 2023 आवेदन पत्र (NID DAT 2023 Application Form) भरने में विफल रहते हैं, वे विलंब शुल्क के साथ 25 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
NID DAT 2023 Registration: इस लिंक पर क्लिक करें.
NID DAT 2023 Admission:
एनआईडी डीएटी पंजीकरण विंडो (NID DAT registration window) बंद होने के बाद, एनआईडी डीएटी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोला जाएगा. एनआईडी डीएटी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 25 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2022 तक लाइव रहेगी. इस दौरान उम्मीदवार डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं.
HTET 2022: हरियाणा टीईटी के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का अंतिम मौका, ओएमआर शीट bseh.org.in से डाउनलोड होंगे
एनआईडी डीएटी 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी, 2023 को किया जाएगा. यह नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. एआईडी डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 का आयोजन डिजाइन के बीडीएस और एमडीएस प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया जाता है. डीएटी 2023 परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होता है. एक प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही डीएटी मुख्य 2023 परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
Bihar Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस में 75543 पदों पर सीधी भर्ती, तेजस्वी यादव ने किया ट्विट
NID DAT application form 2023: ऐसे फॉर्म भरें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश.nid.edu पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर साइन-अप बटन पर क्लिक करें.
चरण 3: उसके बाद, B.Des/ M.Des प्रोग्राम चुनें और आवश्यक जानकारी भरें.
चरण 4: अगला, एनआईडी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
चरण 5: फिर, विवरण का पूर्वावलोकन करें और एनआईडी डीएटी फॉर्म जमा करें.
चरण 6: अंत में, भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए एनआईडी फॉर्म का प्रिंटआउट लें.
CTET 2022: सीटीईटी 2022 एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियां जल्द होंगी जारी, डिटेल जानिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं