विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

MPJAP Recruitment 2017: निकली हैं ढेरों वैकेंसी, जल्‍द करें अप्‍लाई

CMCLDP में शिक्षण के अनुभव वाले उम्‍मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवारों का 10 अलग-अलग पैरामीटरों पर मूल्यांकन किया जाएगा और फिर पोस्‍ट के उन्‍हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

MPJAP Recruitment 2017: निकली हैं ढेरों वैकेंसी, जल्‍द करें अप्‍लाई
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (MPJAP) ने CMCLDP के लिए मैाटर/सब्‍जेक्‍ट मैटर एक्‍सपर्ट के पद के लिए आमंत्रित किए हैं. मध्य प्रदेश में 41 जिलों के लिए यह पद निकाले गए हैं. कुल 291 पद हैं. जो उम्‍मीदवार इन पदों के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं उनके पास टीचिंग में 5 साल का और यूनिवर्सिटी लैवल पर प्रैक्टिस वर्क का अनुभव होना चाहिए.

CMCLDP में शिक्षण के अनुभव वाले उम्‍मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवारों का 10 अलग-अलग पैरामीटरों पर मूल्यांकन किया जाएगा और फिर पोस्‍ट के उन्‍हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

जो उम्‍मीदवार इन पदों के लिए अप्‍लाई कर रहे हैं उनके पास निम्‍न सब्‍जेकट में से किसी एक में ग्रेजुएशन डिग्री जरूर होनी चाहिए.
  • सोशल वर्क
  • विकास अध्ययन
  • ग्रामीण विकास
  • ग्रामीण प्रबंधन
  • पोलिटिकल साइंस
  • जर्नलिज्‍म एंड मास कम्‍यूनिकेशन
  • होम साइंस
  • खाद्य प्रौद्योगिकी
  • कम्प्यूटर अनुप्रयोगों
  • मनोविज्ञान
  • वातावरण
  • व्यापार
जिन उम्‍मीदवारों के निम्‍न में से किसी सब्‍जेक्‍ट में मास्टर डिग्री हैं वह भी इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं:
  • लॉ
  • विकास अध्ययन
  • ग्रामीण विकास
  • ग्रामीण प्रबंधन
  • पत्रकारिता
  • कम्प्यूटर अनुप्रयोगों एप्‍लीकेशन
  • उद्यमिता
  • वूमेन इम्‍पावरमेंट
  • अकाउंटिंग
  • बीएएमएस
  • एचएमडीएस
मेम्बरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने का एप्‍लीकेशन फॉर्म MPJAP की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com