RIMS Imphal Recruitment 2022: रिम्स इम्फाल ने डॉक्टर के कई पदों पर नौकरी निकाली है. रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल (Regional Institute of Medical Science Hospital) ने जूनियर रेजिडेंट (Junior Resident) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां 6 महीने के अनुबंध पर की जाएगी. रिम्स से पास आउट उम्मीदवारों को इस भर्ती अभियान में वरीयता दी जाएगी. जूनियर रेजिडेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटव्यू के जरिए होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार रिम्स इम्फाल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rims.edu.in/secure/ देखें.
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
जूनियर रेजिडेंटः 39 पद
इन विभागों में होगी भर्तियां
कार्डियोलॉजी, कैजुअल्टी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पीएमआर, साइकाइट्री, कार्डियोथोरेसिक, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स, यूरोलॉजी, रेस्पीरेटरी मेडिसिनल सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल गैस्ट्रीरियोलॉजी, मीनिमल एक्सेस.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए.
रिम्स इम्फाल ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के समय तक 1 साल का जूनियर रेजिडेंसी पूरी नहीं की है, उन्हें फर्स्ट टाइम अप्वाइंटमेंट माना जाएगा. जबिक एक साल का जूनियर रेजिडेंसी पूरा कर चुके उम्मीदवार इन पदों के योग्य नहीं समझे जाएंगे. रिम्स के वैसे छात्र जिन्होंने हाल ही में 6 महीने की जूनियर रेजिडेंसी पूरी की है वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. रिम्स के बाहर के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. सभी उम्मीदवारों का मणिपुर मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इंटरव्यू में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रारूप में ए4 साइ के पेपर पर आवेदन फॉर्म तैयार कर लें. आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, स्थायी पता, स्थानीय पता सहित अन्य जानकारियां दर्ज करें. इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फोटो, जाति प्रमाण पत्र की एक सेट फोटोकॉपी और ओरिजनल कॉपी के साथ लेकर इंटरव्यू वाले दिन पहुंचे.
डॉक्यूमेंट्स की अटेस्टेड फोटोकॉपी ही साथ लेकर जाएं. इंटरव्यू में एमबीबीएस की मार्कशीट, अटेंम्पेड सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण पत्र, प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट और मणिपुर मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट लेकर जाएं.
इंटरव्यू का स्थान
कॉन्फ्रेंस रूम (साउथ) ऑफ जुबली हॉल, इम्फाल
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
इंटरव्यू का समयः 25 मई 2022 को सुबह 11 बजे से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं