विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

केरल PSC ने निकाली 79 पदों पर भर्तियां, जल्‍द करें आवेदन

हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर, हाई स्कूल असिस्टेंट, LP स्कूल असिस्टेंट, फुलटाइम जूनियर लैंग्वेज टीचर, पार्ट टाइम हाईस्कूल असिस्टेंट, फुलटाइम जूनियर लैंग्वेज टीचर, पार्ट टाइम हाईस्कूल असिस्टेंट, टेलीफोन ऑपरेटर और चपरासी/वॉचमैन के पद के लिए केरल में आवेदन मांगे गए हैं. इन सभी पोस्ट के लिए 20 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

केरल PSC ने निकाली 79 पदों पर भर्तियां, जल्‍द करें आवेदन
मलयालम के एक जॉब रिलेटे पब्लिकेशन के मुताबिक, केरल पब्लिक सर्विस कमिशन ने राज्य के अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत कई 79 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिनमें हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर, हाई स्कूल असिस्टेंट, LP स्कूल असिस्टेंट, फुलटाइम जूनियर लैंग्वेज टीचर, पार्ट टाइम हाईस्कूल असिस्टेंट, फुलटाइम जूनियर लैंग्वेज टीचर, पार्ट टाइम हाईस्कूल असिस्टेंट, टेलीफोन ऑपरेटर और चपरासी/वॉचमैन के पद शामिल है. इन सभी पोस्ट के लिए 20 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स केरल पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.keralapsc.gov.in पर जाकर या फिर कैंडिडेट लॉगइन पेज Thulasi.psc.kerala.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 मलयालम पब्लिकेशन के मुताबिक, केरल पीएससी ने जिन पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है उनमें लाइनमैन, आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (ट्रेनी), इनफोर्मेशन ऑफिसर, लेक्चरर इन स्टैटिक्स, स्टाफ नर्स, प्लंबर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, लेक्चरर इन बायोकेमिस्ट्री, लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर, लोवर डिविजन टाइपिस्ट, म्यूजियम अटेंडेंट, लिफ्ट ऑपरेटर, सीनियर लेक्चरर इन ईएनटी, सीनियर लेक्चरर इन अब्स्टेट्रीक्स एंड गाइनकॉलजी, ड्राइवर ग्रेड II, लेबोरेटरी टेक्नीशियन, मेट्रन, क्लर्क, कैशियर और सर्वेंट शामिल है.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक चुने गए उम्मीदवारों को केरल सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा, जिनमें एजुकेशन, वॉटर, ट्रांसपोर्टेशन, शेड्यूल कास्ट डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट, केरल म्युनिसिपल कॉमन सर्विस, मेडिकल एजुकेशन, एनिमल हज्बेंड्री, डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक, पीडब्ल्यूडी, हेल्थ सर्विस, पुलिस और सोशल जस्टिस शामिल हैं.
केरल पीएससी राज्य के विभिन्न जिलों में एलडीसी एलडीसी परीक्षाओं का आयोजन कर रही है, जो 26 अगस्त तक खत्म हो जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com