Jobs In IT Sector: सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में जॉब तलाश रहे युवाओं के एक बहुत अच्छी खबर है. आईटी कंपनियां मार्च तक 3.6 लाख फ्रेशर की भर्ती करेंगी. मार्केट इंटेलिजेंस फर्म अनअर्थिनसाइट ने गुरुवार को कहा कि भारतीय आईटी कंपनियों के चालू वित्त वर्ष के दौरान सेवा उद्योग में लगभग 3.6 लाख फ्रेशर्स को नियुक्त करने की उम्मीद है. आईटी कंपनी पर अंतर्दृष्टि और पूर्वानुमान की अपनी रिपोर्ट में अनअर्थिनसाइट ने कहा कि आईटी क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर 22.3 प्रतिशत रही है. इससे पिछली यानी दूसरी तिमाही में 19.5 प्रतिशत थी जबकि चौथी तिमाही में इसके 22 से 24 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023 से इसमें सुधार और 16-18 प्रतिशत तक आने की संभावना है.
अनअर्थिनसाइट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव वासु ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में देशव्यापी गंभीर महामारी के बावजूद आईटी उद्योग की वृद्धि बरकरार है और इस वित्तीय वर्ष में आईटी उद्योग में अब तक की सबसे अच्छी राजस्व वृद्धि हासिल करने की संभावना है. वासु ने कहा, "जबकि उद्योग के वेतन बढ़ रहे हैं, उद्योग के लिए एट्रिशन का स्तर चिंता का विषय बना हुआ है और अगले वित्त वर्ष से इसमें सुधार शुरू होने से पहले यह एक और तिमाही तक जारी रहने की संभावना है."
रिपोर्ट का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में आईटी उद्योग का राजस्व 19-21 प्रतिशत बढ़ेगा जो इस क्षेत्र के लिए अब तक का सबसे अधिक होगा और अगले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) और वित्त वर्ष 2024 में गति जारी रहने की उम्मीद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं