विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

JMI Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट टीचर बनने का शानदार मौका, 67 हजार तक मिलेगी सैलरी, यहां है पूरी जानकारी

JMI Recruitment 2022: जामिया मिल्लिया में असिस्टेंट प्रोफेसर, गेस्ट टीचर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नेट नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इंटरेस्टेड और एलिजिबल कैंडीडेट्स इन पदों 29 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.

JMI Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट टीचर बनने का शानदार मौका, 67 हजार तक मिलेगी सैलरी, यहां है पूरी जानकारी
JMI Recruitment 2022: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर, गेस्ट टीचर समेत कई पदों पर भर्ती के  लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नौकरी पाने का शानदार मौका.
JMI में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली भर्ती.
29 जुलाई 2022 तक कर सकते हैं अप्लाई.

Jamia Millia Islamia Recruitment 2022:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नौकरी पाने का शानदार मौका है. संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर, गेस्ट टीचर समेत कई पदों पर भर्ती के  लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इंटरेस्टेड और एलिजिबल कैंडीडेट्स इन पदों के लिए 29 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. अंतिम तारीख निकलने के बाद उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. गेस्ट टीचर्स और असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न विभागों के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं.  हालांकि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही हैं जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर को 67,000 प्रति माह  और गेस्ट टीचर्स को 50,000 रूपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया भर्ती 2022 में पदों की पूरी जानकारी

 1. असिस्टेंट प्रोफेसर-  (कांट्रेक्चुअल) नियमित पाठ्यक्रम के तहत 67,000 रुपये प्रति माह 

 2. गेस्ट टीचर्स (नियमित पाठ्यक्रम) को 50,000 रूपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा. असिस्टेंट प्रोफेसर की तरह ईक्वल वर्कलोड शेयर करना होगा.

 3. गेस्ट टीचर्स (सेल्फ फाइनेंस्ड कोर्स) को 50,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा और असिस्टेंट प्रोफेसर की तरह ईक्वल वर्क लोड शेयर करना होगा.

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

  •  यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक
  •  डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  •  डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

योग्यता: बी.ई./बी.टेक/बी.एस.  और एम.ई./एम.टेक./एम.एस.  या एकीकृत एम.टेक. किसी भी एक डिग्री में  फर्स्ट डिवीजन या इनमें से इक्विवेलेंट डिग्री होनी चाहिए.

 डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिक्स 

 डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री

योग्यता: मास्टर डिग्री, पीएचडी

 क्वालिफिकेशन की पूरी डिटेल देखने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. 

 फैकल्टी ऑफ लॉ

 फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री

योग्यता: मास्टर डिग्री, पीएचडी

एलिजिबल और इंटरेस्टेड कैंडीडेट्स इन पदों के लिए 29 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 29 जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे.

अप्लाई कैसे करें, जनरल पॉइंट्स 

-सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने संबंधित विभाग या केंद्र जामिया में समय सीमा के अंदर आवेदन पत्र जमा करें.

-उम्मीदवारों को इन पदों के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

-संबंधित विभाग योग्य उम्मीदवारों के एप्लीकेशन के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: