ITBP Head Constable Recruitment 2023: इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (Midwife) - ग्रुप 'सी' (Non-Gazetted & Non-Ministerial) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई है. हेड कांस्टेबल की इस नौकरी के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मिडवाइफ कोर्स किया होना चाहिए.
ITBP Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
आईटबीपी भर्ती अभियान के जरिए हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) - ग्रुप 'सी' (गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी) की 81 रिक्तियों को भरा जाना है.
ITBP Recruitment 2023: आयु सीमा
इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी.
ITBP Recruitment 2023: सैलरी
उम्मीदवार का वेतनमान लेवल 4 (25,500-81,100 रुपये) होगा.
ITBP Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
आईटीबीपी भर्ती 2023 उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी कोर्स पास होना चाहिए.
ITBP Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
आईटीबीपी बेड कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) देनी होगी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी.
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल 2023 भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for ITBP Head Constable 2023
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
- आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
- फॉर्म सबमिट करें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं