IRMS examination 2023: रेल मंत्रालय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2023 के लिए आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा में भर्ती का निर्णय लिया है. संसद में बजट पेश किए जाने के एक दिन बाद रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "रेल मंत्रालय ने यूपीएससी और डीओपीटी के परामर्श से फैसला किया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) में भर्ती यूपीएससी की साल 2023 में आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाएगी."
इससे पहले दिसंबर में मंत्रालय ने घोषणा की थी कि उम्मीदवारों की भर्ती यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली आईआरएमएस परीक्षा के जरिए की जाएगी. मंत्रालय के बयान के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, आईएमआरएसई मुख्य परीक्षा के लिए योग्यता परीक्षा के रूप में होगी. इस परीक्षा का स्ट्रक्चर, पाठ्यक्रम, पेपर पैटर्न, आयु सीमा सभी सीएसई के समान होंगे.
इस बीच, यूपीएससी सिविल सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 फरवरी, 2023 से शुरू कर दिया गया है, जो 21 फरवरी, 2023 को बंद कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
MP TET 2023: मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल टीईटी के लिए आवेदन शुरू, B.Ed वाले आज ही अप्लाई करें
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2023 को किया जाएगा. इस साल 1105 रिक्तियों को इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरा जाएगा. आवेदन सुधार विंडो 22 फरवरी को खुलेगी और 28 फरवरी, 2023 को बंद होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं