विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

ONGC में असिस्टेंट तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती

ONGC में असिस्टेंट तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती
Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) ने असिस्टेंट तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट के 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ONGC की विज्ञप्ति के अनुसार, इन भर्तियों के तहत आसाम, दिल्ली, चेन्नई, करैकल और मुंबई में नियुक्तियां की जानी हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 63
क्षेत्रपदरिक्तियां
आसामअसिस्टेंट तकनीशियन (मैकेनिकल)3 पद
सिविल असिस्टेंट तकनीशियन1 पद
तकनीशियन असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट्री)4 पद
असिस्टेंट तकनीशियन (बायलर)6 पद
जूनियर असिस्टेंट तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)3 पद
जूनियर असिस्टेंट (मटेरियल मैनेजमेंट)2 पद
जूनियर असिस्टेंट (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन)1 पद
जूनियर असिस्टेंट (स्टेनो इंग्लिश)2 पद
करैकलअसिस्टेंट तकनीशियन (मैकेनिकल)1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट्री)1 पद 
जूनियर असिस्टेंट (मटेरियल मैनेजमेंट)2 पद
जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स)2 पद
जूनियर असिस्टेंट तकनीशियन (वेल्डिंग)1 पद
जूनियर फायरमैन1 पद
चेन्नईअसिस्टेंट तकनीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स)1 पद
जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स)1 पद
दिल्लीजूनियर असिस्टेंट (स्टेनो इंग्लिश)1 पद
मुंबईअसिस्टेंट तकनीशियन (बायलर)12 पद
जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स)1 पद 
जूनियर असिस्टेंट (स्टेनो इंग्लिश)1 पद
मरीन रेडियो असिस्टेंट16 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से  10वीं/ 12वीं/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नोट, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

से करें आवेदन:
Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) में भर्ती के लिए आवेदन करने वाली आधिकारिक वेबसाइट http://eapplynew.com/ongcadvt062016/pages/index.aspx पर लॉग-इन कर ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र (Online Registration Application - ORA) के माध्यम से 10 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

नोट: आवेदन करने के लिए एक वैलिड इ- मेल आई डी प्रूफ जैसे- PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और सभी ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे- पासपोर्ट साइज़ फोटोज, सेल्फ अटेस्ट कॉपी ऑफ़ मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूनियर असिस्टेंट, PSU Jobs, Oil And Natural Gas Corporation Limited, ONGC, Jobs In ONGC, ओएनजीसी की नौकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com