Indian Coast Guard 2020: इंडियन कोस्ट गार्ड ने यांत्रिक पदों (Yantrik Post) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च 2020 से शुरू हो जाएगी. यांत्रिक पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च 2020 है. बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड 19 यांत्रिक टेक्निकल पद पर भर्ती करेगा.
इसमें से यांत्रिक टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) के 3 पदों पर भर्ती होगी और यांत्रिक टेक्निकल (इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन) के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी. इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए ये नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें.
योग्यता
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के पास मैट्रिकुलेशन (10वीं) और इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन (रेडियो या पावर) में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. ध्यान रहे कि आपके मार्क्स 60 फीसदी से कम न हों.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 साल होनी चाहिए. SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और OBC वालों को 3 साल की छूट दी जाएगी.
ये होगी सैलरी
शुरुआत में सिलेक्टेड उम्मीदवारों की बेसिक पे सैलरी 29 हजार 200 रुपये होगी. इसके अलावा, आपको समय-समय पर लागू प्रचलित नियमों के अनुसार ड्यूटी की जगह/पोस्टिंग के नेचर के आधार पर, यांत्रिक पे 6200 रुपये से अधिक महंगाई भत्ता और अन्य भत्तों का भुगतान किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं