Indian Air Force: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायु 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं आईएएफ अग्निवीरवायु 2025 एडमिट कार्ड के बारे में कहा कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से केवल 24 से 48 घंटे जारी किए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. आईएएफ अग्निवीरवायु 2025 चयन परीक्षा 17 मार्च 2024 से आयोजित होने वाली है.
भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु चयन प्रक्रिया में सेलेक्शन के तीन चरण हैं. पहला चरण ऑनलाइन परीक्षा, दूसरा चरण भी ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और एडेप्टेबिलिटी 1 और 2 का होगा. अंतिम और तीसरा चरण मेडिकल परीक्षा का है. । अग्निवीरवायु इनटेक 01/2025 में नामांकन के लिए अंतिम रूप से बुलाए गए उम्मीदवारों की सूची नवंबर में प्रकाशित की जाएगी.
UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी
आईएएफ अग्निवीरवायु एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कैसे करें (How to download Agniveervayu 01/2025 exam city slip)
अग्निवीरवायु परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए
आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
अग्निवीरवायु 01/2025 परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
परीक्षा शहर पर्ची जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं