Indian Air Force Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) ने 1524 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार IAF में स्टेनो, कुक, हाउस कीपिंग स्टाफ, MTS, LDC, CS और SMW, कारपेंटर, लॉन्ड्रीमैन, Ayah, हिंदी टाइपिस्ट और विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं.
ग्रुप सी के तहत टाइपिस्ट और विभिन्न पद संबंधित विषय में योग्य म्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, इन सभी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई 2021 है.
विभिन्न वायु सेना स्टेशनों / इकाइयों में ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए कुल 1524 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी जाती है.
भारतीय वायु सेना ग्रुप सी भर्ती 2021 का विवरण
वेस्टर्न एयर कमांड यूनिट - 362 पद
दक्षिणी वायु कमान इकाई - 28 पद
ईस्टर्न एयर कमांड यूनिट - 132 पद
सेंट्रल एयर कमांड यूनिट - 116 पद
रखरखाव कमांड यूनिट - 479 पद
प्रशिक्षण कमान इकाई - 407 पद
कैसे होगा इन पदों पर सिलेक्शन. ये है प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें (i) जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (ii) न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (iii) जनरल इंग्लिश (iv) जनरल अवेयरनेस शामिल होगी. प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका अंग्रेजी और हिंदी होगी. उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और लिखित परीक्षा में योग्यता / श्रेणी के आधार पर जहां भी लागू हो, कौशल / शारीरिक / व्यावहारिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं