India Post Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती है. भारतीय डाक विभाग ने बंपर वैकेंसी निकाली है. ये भर्तियां डाकघर में पोस्टमैन, मेल गार्ड सहित कई दूसरे पदों पर की जाएंगी. ये भर्तियां एक लाख पदों पर की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in से नोटिफिकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए भारतीय डाक ने ऑफलाइन माध्यम में आवेदन मंगाए हैं. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर तय समय से पहले भर कर भेजना होगा.
India Post Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण
भारतीय डाक विभाग इस भर्ती के जरिए 98,083 नौकरी की पेशकश करेगा. सरकार द्वारा देश भर के 23 सर्किलों में डाकघर की नौकरी की रिक्तियों की अनुमति दी गई है.
India Post Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
डाक विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे युवाओं का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है. इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी का होना जरूरी है. वहीं कुछ रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है. चूंकि प्रत्येक पद के लिए डाक विभाग ने योग्यताएं अलग-अलग तय की हैं इसलिए उम्मीदवारों को शैक्षिक आवश्यकताओं को जानने के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़नी चाहिए.
India Post Recruitment 2022: आयु सीमा
भारतीय डाक विभाग ने डाकघर में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तय की है.
India Post Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
भारतीय डाक विभाग की इस एक लाख वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक कर वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखें और निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
India Post Recruitment 2022: अंतिम तारीख
इन पदों के लिए आवेदन 23 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार होंगे. आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से तय पते पर भेज दें.
CBI छापों पर छिड़ी लड़ाई, तेजस्वी यादव बोले- सीबीआई, ED और इनकम टैक्स बीजेपी की 'जमाई'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं