JEE Main 2023: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 1 फरवरी को समाप्त हुई थी. परीक्षा के खत्म होने के एक दिन बाद ही एनटीए (NTA) ने जेईई मेन सत्र 1 (JEE Main session 1) का आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से आंसर-की डाउनलोड करके अपने आसंर से मिलान कर सकते हैं. आंसर-की (answer key) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनो एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड अथवा एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
Display of Provisional Answer Keys and Challenges- JEE (Main)- 2023 Session 1 @EduMinOfIndia @PIBHRD pic.twitter.com/MyjmVZtzy3
— National Testing Agency (@DG_NTA) February 2, 2023
इस साल भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जेईई मेन परीक्षा का आयोजन कर रहा है. एनटीए जेईई का आयोजन दो सत्र में कर रहा है. पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन का पहला सत्र जनवरी 2023 में आयोजित किया गया है. एजेंसी ने पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन 24, 25, 28, 29, 30, 31 और एक फरवरी को किया था. अब इसी परीक्षा के लिए एजेंसी ने आंसर-की जारी किया गया है.
बता दें कि आसंर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2023 आंसर-की (JEE Main 2023 answer key) से संतुष्ट नहीं है, वे आधिकारिक वेबसाइट से 4 फरवरी 2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
जेईई मेन 2023 ऑब्जेक्शन विंडो के बंद हो जाने के बाद जेईई मेन 2023 रिजल्ट (JEE Main 2023 Result) की घोषणा की जाएगी. जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होनी है, ऐसे में उम्मीद है कि जेईई मेन का रिजल्ट इससे पहले जारी कर दिया जाएगा.
JEE Mains Answer Key 2023: ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर सत्र 1 लिंक के जेईई मेन आंसर-की 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.अब आपका आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5.आंसर-की जांचें और इसे डाउनलोड कर लें.
6.अब आगे की जरूरत के लिए आंसर-की का प्रिंट निकाल लें.
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं