विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

IIT पलक्कड़ ने निकाली भर्ती, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी वैकेंसी, एप्लीकेशन शुरू

IIT Palakkad Recruitment 2023: ​​​​​​​आईआईटी पलक्कड़ ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinus.iitpkd.ac.in से अप्लाई कर सकते हैं.

IIT पलक्कड़ ने निकाली भर्ती, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी वैकेंसी, एप्लीकेशन शुरू
IIT पलक्कड़ ने निकाली भर्ती, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी वैकेंसी
नई दिल्ली:

IIT Palakkad Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Palakkad) पलक्कड़ ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinus.iitpkd.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी पलक्कड़ भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 3 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 32 से 40 साल वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियर के 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, गेट स्कोर जरूरी

IIT Palakkad Recruitment 2023: रिक्तियां

आईआईटी पलक्कड़ भर्ती अभियान 22 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 17 रिक्तियां ग्रुप बी पदों के लिए और 5 रिक्तियां ग्रुप सी पदों के लिए हैं. 

IIT Palakkad Recruitment 2023: उम्र सीमा

ग्रुप बी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 32 साल और ग्रुप सी पद के लिए अधिकतम उम्र 40 साल तय है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर आयोग की अंतिम तैयारी पूरी, जल्द जारी होंगे नतीजे

IIT Palakkad Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

आईआईटी पलक्कड़ भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

आईआटी पलक्कड़ भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई |  How to apply for IIT Palakkad Recruitment 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinus.iitpkd.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आवेदन फॉर्म भरें.

  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की, डायेरक्ट लिंक से चेक करें, जानें कब आएंगे नतीजे


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com