विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2017

IIT Delhi Recruitment 2017: 54 पदों पर निकली हैं भर्तियां, पढ़ें क्या तय की गई है योग्यता

सभी रिक्तियां एससी,एसटी,ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ही निकाली गई हैं

IIT Delhi Recruitment 2017: 54 पदों पर निकली हैं भर्तियां, पढ़ें क्या तय की गई है योग्यता
फाइल फोटो
नई दिल्ली: आईआईटी (IIT Delhi) ने विभिन्न पदों के कुल 54 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर है. सभी रिक्तियां एससी,एसटी,ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ही निकाली गई हैं. 
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 01 (दिव्यांग)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और इसके समकक्ष डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ दो साल का अनुभव हो या 55 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके साथ पांच साल का कार्यक्षेत्र में अनुभव होना भी जरूरी है. 
आयुसीमा : 35 वर्ष 
वेतनमान : 93,00- 34,800 रुपये के साथ ग्रेड पे 4200 रुपये होगा.

यह भी पढ़ें: IIT Bombay Recruitment 2017: 12 खाली पदों के लिए निकली हैं भर्तियां

जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट, पद : 05 (एसटी-01),(एससी-02),(ओबीसी-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री की हो या बीई/बीटेक किया हो. इसके साथ एक साल का अनुभव होना भी जरूरी. इसके अलावा 55 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान/कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री होना भी अनिवार्य है. या 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा किया हो. इसके साथ कंप्यूटर पर एमएस वर्ल्ड, एक्सेल और पॉवर प्वाइंट जैसे साफ्वेयर पर दक्षता प्राप्त हो.
आयुसीमा : 35 वर्ष. 
वेतनमान : 93,00- 34,800 रुपये के साथ ग्रेड पे 4200 रुपये होगा. 

जूनियर सुप्रीटेंडेंट, पद : 07 (एसटी-02),(एससी-01),(ओबीसी-04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना जरूरी. इसके साथ एक साल का कार्यानुभव होना भी जरूरी या 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री किया हो. इसके साथ सीनियर असिस्टेंट के रूप में तीन का अनुभव होना चाहिए. कंप्यूटर पर एमएस वर्ल्ड, एक्सेल और पॉवर प्वाइंट जैसे साफ्टवेयर में दक्षता प्राप्त की हो.
वेतनमान : 93,00- 34,800 रुपये के साथ ग्रेड पे 4200 रुपये होगा.
आयुसीमा : 35 वर्ष. 

यह भी पढ़ें: IIT- Madras Placement : एप्पल देश में पहली बार करेगा कैंपस जाकर छात्रों को प्लेसमेंट

सीनियर मेकेनिक/ सीनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद : 13 (एसटी-02),(एससी-04),(ओबीसी-07)
योग्यता : साइंस/ कंप्यूटर साइंस विषय में मास्टर डिग्री हो या 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक किया होना चाहिए या साइंस विषय में बैचलर डिग्री हो या 55 प्रतिशत अंकों के साथ समकक्ष डिग्री हो. इसके साथ दो साल अनुभव भी हो. या 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल डिप्लोमा इंजीनियरिंग किया होना जरूरी.
वेतनमान : 52,00- 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 28,00 रुपये होगा.
आयुसीमा : 30 वर्ष.

असिस्टेंट मेस मैनेजर, पद : 23 (एसटी-05),(एससी-04),(ओबीसी-14)
योग्यता : होटल मैनेजमेंट में डिग्री हो या 55 प्रतिशत अंकों के साथ समकक्ष डिग्री हो. इसके साथ होटल/ हॉस्टल/ गेस्ट हाउस या किसी भी पब्लिक सेक्टर में दो साल का अनुभव प्राप्त हो. कंप्यूटर पर एमएस वर्ल्ड, एक्सेल और पॉवर प्वाइंट जैसे साफ्टवेयर में दक्षता प्राप्त की हो.
आयुसीमा : 30 वर्ष. 
वेतनमान : 52,00- 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2800 रुपये होगा.

जूनियर अकाउंट ऑफिसर, पद : 07 (एसटी-05),(एससी-04),(ओबीसी-14)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमकॉम या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो. इसके साथ सीनियर असिस्टेंट या 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीकॉम या समकक्ष डिग्री प्राप्त की होना जरूरी. इसके साथ अकाउंटिंग साफ्टवेयर जैसे टैली, पे रोल अकाउंटिंग, टीडीएस का ज्ञान हो. 
आयुसीमा : 35 वर्ष. 
वेतनमान : 5200- 20200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2000 रुपये होगा.
वांछनीय : ह्यूमन रिर्सोस, लेबर लॉ और फाइनानशियल मैनेजमेंट में पीजी किया हो. इसके साथ / सीएफए (इंटरमीडिएट), सीए (इंटरमीडिएट) किया हो. 

यह भी पढ़ें: QS रैंकिंग: ब्रिक्स की टॉप 20 यूनिवर्सिटी में तीन IIT, IISC बेंगलुरू शामिल

जूनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद : 04 (एससी-01),(ओबीसी-03)
योग्यता :  कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री का होना. या 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त की हो. 
या साइंस में बैचलर डिग्री हो. या समकक्ष डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ हो. इसके साथ दो साल अनुभव भी होना जरूरी. 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा किया हो. कंप्यूटर पर एमएस वर्ल्ड, एक्सेल और पॉवर प्वाइंट जैसे साफ्टवेयर में दक्षता प्राप्त की हो.
आयुसीमा : 27 वर्ष. 
वेतनमान : 52,00- 20,200 रुपये के साथ ग्रेड पे 2000 रुपये होगा.

जूनियर सुप्रीटेंडेंट (पब्लिकेशन), पद : 01 (ओबीसी)
योग्यता : साइंस विषय में मास्टर डिग्री हो. जर्नलिजम में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी डिप्लोमा किया हो. 
इसके साथ सीनियर असिस्टेंट या इसके समकक्ष पद पर एक साल का अनुभव हो. या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो. 
- इसके साथ जर्नलिजम में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी डिप्लोमा किया हो और सीनियर एसिस्टेंट या समकक्ष पद पर तीन साल का  अनुभव हो. 
- प्रूफ रीडिंग/एडिटिंग का अनुभव हो. हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी पकड़ होना अनिवार्य है. कंप्यूटर पर एमएस वर्ल्ड, एक्सेल और पॉवर प्वाइंट जैसे साफ्टवेयर में दक्षता प्राप्त की हो.
वेतनमान : वेतनमान : 93,00- 34,800 रुपये के साथ ग्रेड पे 4200 रुपये होगा.
आयुसीमा : 35 वर्ष.

यह भी पढ़ें: आईआईटी गुवाहाटी में निकली बंपर भर्तियां, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन

 चयन प्रक्रिया 
-लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट या कंप्यूटर टेस्ट के जरिए योग्य अभ्यर्थी चुने जाएंगे. चयन के इन चरणों में उत्तीर्ण होने के लिए आरक्षित वर्ग को 60 फीसदी अंक लाना होगा. 
-लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट या कंप्यूटर टेस्ट में उत्तीर्ण रहे अभ्यर्थियों को प्रजेंटेशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 
 आवेदन शुल्क 
-ओबीसी वर्ग के लिए 50 रुपये. शुल्क का भुगतान संस्थान की वेबसाइट से एसबीआई-I कलेक्ट के माध्यम से करना होगा. भुगतान का विकल्प संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्राप्त होगा. 
-एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

 आवेदन प्रक्रिया 
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वेबसाइट (https://recruit.iitd.ac.in/recruitEII ) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 
-अंत में जमा हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटउट निकालें और उसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर तय पते पर भेज दें.
-प्रिंटआउट को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर दो पोस्ट ऑफ ..लिखें. 

VIDEO: IIT-JEE को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला


 यहां भेजें प्रिंटआउट : रिक्रूटमेंट सेल, रूम नंबर 207/सी-7, एडज्वाइनिंग टू डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस, आईआईटी दिल्ली, होज खास, नई दिल्ली-110016 

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 11 दिसंबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)
डाक से आवेदन पहुंचाने की अंतिम तिथि : 21 दिसंबर 2017
 अधिक जानकारी यहां
 ई-मेल : ar_e2@admin.iitd.ac.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com